भारत ने पाकिस्तान में घुकसर मसूद अजहर, हाफिज सईद के कई अड्डों को धूल में मिला दिया
भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस, ड्रोन लांचर, एयर डिफेंस सिस्टम को नेस्तनाबूत कर दिया
हमने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।
भारत अभी भी अपनी शर्तों पर मजबूती से खड़ा है
विदेश और रक्षा के विषयों पर हमारी सरकार, खुफिया विभाग और सेना हमसे आपसे बेहतर प्लान रखते हैं। अधिक समझदारी रखते हैं।
बीना किसी लाग-लपेट के कहना चाहूंगा जो देश हित में रहता है सेना और सरकार वही फैसला करते हैं। समय-काल-परिस्थिति बहुत महत्वूर्ण होता है। आतंक पर पूरी तरह हावी इंडियन आर्मी रही। भारत ने उम्मीद से बहुत अधिक और दमदार जवाब दिया है। यही सच है। सरकार से अन्य मुद्दों पर आगे सवाल होते रहेंगे। लेकिन फ़िलहाल यहां सेना के शौर्य को सलाम।
भारत किसी परमाणु संपन्न देश पर हमला करने वाला दुनिया का पहला देश है
0 Comments