news-details
बड़ी खबर

HPSC Assistant Professor Recruitment: हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 1 मार्च से होंगे आवेदन

Raman Deep Kharyana :-

HPSC Assistant Professor Recruitment: हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 1 मार्च से पुनः शुरू होंगे आवेदन, 2424 पदों पर होंगी नियुक्तियां

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की ओर से पिछले वर्ष 2424 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई थी। अब इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। जो अभ्यर्थी पहले किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके थे और इस भर्ती के लिए योग्यता पूरी करते हैं वे 1 मार्च 2025 से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 15 मार्च 2025 तय की गई है।


कहां और कैसे कर सकेंगे आवेदन


इस भर्ती में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकेगा। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। एप्लीकेशन फीस के बिना भरे गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त हो जायेंगे।

जनरल श्रेणी एवं हरियाणा राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों (पुरुष) के लिए एप्लीकेशन फीस 1000 रुपये तय की गई है। हरियाणा राज्य के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी और सभी महिला वर्ग के लिए आवेदन फीस 250 रुपये तय की गई है। पीएच (दिव्यांग) अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर पाएंगे।


पात्रता एवं मापदंड


असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अभ्यर्थी ने मैट्रिक लेवल पर हिंदी/ संस्कृत विषय का अध्ययन किया हो। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी ने ने UGC NET/ SLET/ SET Exam में से एक एग्जाम क्वालीफाई किया हो।


आयु सीमा


इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से राज्यभर में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 2424 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पात्रता एवं मापदंड की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

HPSC Assistant Professor Recruitment: हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 1 मार्च से होंगे आवेदन

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments