news-details
बड़ी खबर

NEET UG 2025 : फर्स्ट राउंड काउंसलिंग कल से शुरू; 31 जुलाई को रिजल्ट, रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस देखें

Raman Deep Kharyana :-

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) 21 जुलाई से NEET UG 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर रही है। इस प्रोसेस में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग और आयुष सिलेबस में 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों पर एडमिशन मिलेगा।


`कल 21 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू`


कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट - mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पोर्टल पर जल्दी ही अस्थायी सीट मैट्रिक्स में हिस्सा लेने वाले इंस्टीट्यूट की लिस्ट और ऑफिशियल एड्वाइजरी होगी। NEET UG 2025 का रिजल्ट 14 जून को घोषित किया गया था।


इसके अलावा स्टेट NEET UG शेड्यूल की प्रोसेस स्टेट कोटा के लिए 21 जुलाई से 30 जुलाई तक और AIQ/डीम्ड/केंद्रीय संस्थानों के लिए 30 जुलाई से 6 अगस्त तक शुरू होगी।


`NEET UG काउंसलिंग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया`


वो कैंडिडेट्स जो NEET UG 2025 पास कर चुके हैं। काउंसलिंग प्रोसेस में हिस्सा लेने के लिए एलिजिबिल होंगे। हैं। MCC इन सभी कैटेगरी के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगा


15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटें

एम्स, जिपमर, बीएचयू, एएमयू और ईएसआईसी संस्थानों में 100% सीटें

MCC द्वारा समन्वित संस्थागत कोटा सीटें

एएफएमसी और ईएसआईसी का बीमित व्यक्ति (आईपी) कोटा

केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों में एडमिशन


`NEET UG काउंसलिंग 2025: राउंड वन शेड्यूल`


18-9 जुलाई 2025 तक संस्थानों और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) सीट मैट्रिक्स के वेरिफिकेशन के हुई है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन और पेमेंट विंडो 21 जुलाई से 28 जुलाई, 2025 तक खुली रहेंगी। पेमेंट 28 जुलाई को दोपहर तक एकसेप्ट किया जाएगा।


चॉइस फिल का स्टेप 22 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक चलेगा, जो रात 11:55 बजे तक होगा, जबकि ऑप्शन लॉक करने का प्रोसेस 28 जुलाई 2025 को शाम 4:00 बजे से 11:55 बजे के बीच की जाएगी। सीट अलॉटमेंट प्रोसेस 29 और 30 जुलाई, 2025 को की जाएगी और रिजल्ट 31 जुलाई, 2025 को घोषित किए जाएंगे।


एक बार रिजल्ट आने के बाद, सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 1 अगस्त से 6 अगस्त, 2025 के बीच अपने संबंधित संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा। संस्थानों को डेटा वेरिफिकेशन 7 से 8 अगस्त 2025 के लिए निर्धारित है।


`NEET UG 2025 ऐसे लें काउंसलिंग में हिस्सा`


21 जुलाई को पंजीकरण खुलने के बाद, उम्मीदवार खुद को पंजीकृत करने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं -


MCC ने अपने नोटिस के मुताबिक, सभी इंस्टीट्यूट और कॉलेजों को निर्धारित समय-सारणी का कड़ाई से पालन करना होगा। काउंसलिंग प्रोसेस के ऑपरेशन के लिए सभी संस्थानों/कॉलेजों को शनिवार, रविवार और राजपत्रित छुट्टियों को नियमित कार्य दिवस के रूप में मानने का निर्देश भी दिया जाता है।

NEET UG 2025 : फर्स्ट राउंड काउंसलिंग कल से शुरू; 31 जुलाई को रिजल्ट, रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस देखें

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments