UPI New Rule: भारत में UPI पेमेंट का चलन दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.
अब तक पेमेंट के लिए 4 या 6 डिजिट का PIN डालना जरूरी होता है, लेकिन जल्द ही यह तरीका बदल सकता है.
एक हालिया मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) UPI पेमेंट को और ज्यादा सुरक्षित और आसान बनाने की दिशा में काम कर रहा है, और यह नया तरीका 'फेस ID' या 'फिंगरप्रिंट' हो सकता है.
PIN की जगह चेहरा या अंगूठा?
अब तक हम UPI पेमेंट करते वक्त PIN डालते हैं. लेकिन अगर यह सिस्टम आपके फोन में फेस ID या फिंगरप्रिंट स्कैन से काम करने लगे, तो न PIN याद रखना पड़ेगा और न ही बार-बार टाइप करना होगा. सिर्फ चेहरा दिखाने या अंगूठा लगाने पर पेमेंट हो जाएगी.
कैसे काम करेगा यह सिस्टम?
Business Standard की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया UPI को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन से लिंक करना चाहता है.
आजकल लगभग हर स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट अनलॉक या फेस अनलॉक मौजूद होता है, और इन्हें डुप्लिकेट करना आसान नहीं होता, यहां तक कि अनुभवी हैकर्स के लिए भी.
UPI New Rule: यूपीआई पेमेंट करने वाले पढ़ लें, जल्द आ सकता है ये नया नियम
0 Comments