तिरुवनंतपुरम: केरल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विस्तार की रणनीतिक कोशिशों को रेखांकित करने वाले एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में रिटायर आईपीएस अधिकारी आर श्रीलेखा को स्टेट यूनिट का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा अप्रूव नए प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के केरल आगमन से कुछ घंटे पहले हुई, जिससे इस फेरबदल में राजनीतिक आयाम जुड़ गया है.
बता दें कि अमित शाह आज नए राज्य समिति कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए केरल पहुंच रहे हैं. इससे पहले 24 मार्च 2025 को पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को केरल भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
नेतृत्व को मजबूत करने के लिए उठाया कदम
उन्हें पार्टी में शामिल किए जाने को बीजेपी की समाज के विविध वर्गों को आकर्षित करने और सार्वजनिक सेवा में मजबूत बैकग्राउंड वाले व्यक्तियों के साथ अपने नेतृत्व को मजबूत करने के एक जानबूझकर उठाए गए कदम के रूप में देखा जा रहा है.
केरल की पहली महिला आईपीएस अधिकारी और पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) आर. श्रीलेखा अपनs प्रशासनिक अनुभव और एक प्रतिष्ठित सार्वजनिक छवि लेकर राजनीतिक भूमिका में आई हैं. इसके अलावा बीजेपी की स्टेट यूनिट की लिस्ट में अल्पसंख्यकों को भी तवज्जो दी गई है.
नए वाइस प्रोजिडेंट की लिस्ट
नए वाइस प्रोजिडेंट की लिस्ट में डॉ के एस राधाकृष्णन , सी सदानंदन मास्टर, पी.सुधीर, सी कृष्णकुमार, बी गोपालकृष्णन, डॉ अब्दुल सलाह, आर श्रीलेखा आईपीएस (रिटायर), के सोमन, केके अनीशकुमार और शॉन जॉर्ज के नाम शामिल हैं. वहीं, अगर बात करें पार्टी के महासचिव की तो इनमें एमटी रमेश, सोभा सुरेंद्रन, एस सुरेश, अनूप एंटनी जोसेफ शामिल हैं.
केरल में बीजेपी के नए सचिव
पार्टी ने अशोकन कुलनदा, के रंजीत, रेनू सुरेश, वीवी राजेश, पंडालम प्रतापपन, गिजी जोसेफ,एम.वी. गोपकुमार पून्थुरा श्रीकुमार पी. श्यामराज और एम पी अंजना रंजीत को नया सचिव चुना है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने केरल में के. श्रीकांत, वी उन्नीकृष्णन मास्टर, ए नागेश, एन. हरि और बी.बी. गोपाकुमार को रीजनल प्रेजिडेंट के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है.
चुनाव के मद्देनजर हुईं नियुक्तियां
इसके अतिरिक्त एडवोकेट ई कृष्णदास और जयराज कैमल को कार्यालय सचिव नियुक्त किया गया है. राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि आगामी चुनावों और राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए ये नई नियुक्तियां की गई हैं.
पूर्व IPS अधिकारी आर श्रीलेखा बनीं केरल BJP की उपाध्यक्ष, महासचिव की भी हुई नियुक्ति
0 Comments