पानीपत जिले के सनौली थाना क्षेत्र के गांव तामशाबाद में एक बुजुर्ग दादा का उसके पोते ने सिर फोड़ दिया। इतना ही नहीं उसे कई जगह बुरी तरह पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल नशेड़ी पोता जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवाने की बात कह रहा था। जिसके लिए दादा ने मना कर दिया।
इस पर भड़क कर उसने दादा की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। मामले की शिकायत पुलिस में की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में मांगेराम ने बताया कि वह तमशाबाद गांव का रहने वाला है। 8 दिसंबर को वह अपने बगीचे में बने कमरे में सो रहा था। तभी उसका 24 वर्षीय पोता आशीष वहां आया। वह कमरे में घुस आया और उससे झगड़ा करने लगा।
उसने कहा कि मेरे पिता के हिस्से की जमीन मेरे नाम करवा दो। जिस पर उसने कहा कि तुम नशेड़ी लड़के हो, मैं जमीन तुम्हारे नाम नहीं करवाऊंगा। इसी बीच उसका पोता आशीष भड़क गया। उसने हाथ में लिए डंडे से उस पर हमला कर दिया।
उसने डंडे से उसके सिर पर कई वार किए। जिससे उसके खून बहने लगा। जब उसने मदद के लिए आवाज लगाई तो आशीष ने अपने चाचा को आता देख उसे जान से मारने की धमकी दी और डंडा लेकर बाइक पर पटाखे फोड़ते हुए भाग गया।
पानीपत में दादा का सिर फोड़ा:पोते ने जमीन अपने नाम करवाने को कहा, बुजुर्ग बोला- तुम नशेड़ी हो, नहीं दूंगा
0 Comments