रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा : उपायुक्त आर.के. सिंह
Karni KHaryana :- मुख्यमंत्री नायब सिंह के संभावित दौरा कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त आर.के. सिंह ने गुरुद्वारा चिल्ला साहिब का दौरा किया
उपायुक्त ने गुरुघर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदानियों की हौसला अफजाई की
उपायुक्त आर.के. सिंह ने आगामी 31 जुलाई को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के संभावित दौरा कार्यक्रम को लेकर स्थानीय गुरुद्वारा चिल्ला साहिब का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने गुरुद्वारे में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने बाबा अजीत सिंह चैरिटेबल अस्पताल में भी सुविधाओं की जानकारी ली।
गौरतलब है कि शुक्रवार को बाबा बघेल सिंह जी की बरसी के अवसर पर स्थानीय श्री चिल्ला साहिब गुरुद्वारा में मेडिकल केंप व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया तथा नि:शुल्क पौधा वितरण किया गया। रक्तदान शिविर में साध संगत ने 200 यूनिट रक्तदान किया। उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान बहुत ही पुण्य का कार्य है। स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जैसे पुण्य के कार्य में बढचढ कर हिस्सा लेना चाहिए। रक्तदान से एकत्रित रक्त से ही जरूरतमंदों को नया जीवनदान मिलता है। इससे शरीर पर किसी भी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है। रक्तदान करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है क्योंकि इससे लाखों लोगों की जान बचती है। रक्तदान एक ऐसा दान है जिसमें दान देने व लेने वाले दोनों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। उन्होंने रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए सभी आयोजकों व रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की और उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
उपायुक्त आर.के. सिंह ने हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने चााहिए। पर्यावरण की रक्षा मानव जीवन की रक्षा है। उन्होंने लोगों को पौधे भी वितरित किए। इस अवसर पर लगभग 5500 श्रद्धालुओं को पौधे भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर डीएमसी सुरेंद्र बेनीवाल, एसडीएम राजेंद्र कुमार, कार सेवा वाले बाबा नरेंद्र सिंह, गुरुनानक मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह वैदवाला, अरविंद सिंह एडवोकेट, यतिंद्र सिंह, लखबीर सिंह गिल, सुरेंद्र सिंह विर्क रानियां मौजूद रहे।
रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा : उपायुक्त आर.के. सिंह
0 Comments