news-details
मौसम

भारी बारिश का अलर्ट, 10 जिलों में स्कूलों की छुट्टी:झालावाड़ में बिजली गिरने से 1 व्यक्ति की मौत;

Raman Deep Kharyana :-

भारी बारिश का अलर्ट, 10 जिलों में स्कूलों की छुट्टी:झालावाड़ में बिजली गिरने से 1 व्यक्ति की मौत; कल 31 जिलों में बरसात का अलर्ट

जयपुर


बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन सिस्टम अब मध्य प्रदेश तक आ गया है। इस सिस्टम के असर से मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। राजस्थान में रविवार को बारां, पाली, प्रतापगढ़, सिरोही समेत कई जिलों में 2 से लेकर 6 इंच तक बरसात हुई।


तेज बारिश के कारण पाली, सिरोही, बारां के इलाके जलमग्न हो गए। बरसाती नदियों और नालों में भी पानी की आवक बढ़ने से एनीकट, बांध छलकने लगे हैं। बीसलपुर बांध में लगातार बढ़ रही पानी की आवक को देखते हुए अब 6 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। उधर, झालावाड़ में बिजली गिरने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई।


मौसम केंद्र जयपुर ने सोमवार को भी 4 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।


भारी बारिश के अलर्ट चलते झालावाड़ में 28 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी घोषित की गई है। कोटा, चित्तौड़गढ़, टोंक, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बारां और डूंगरपुर में 28-29 जुलाई और धौलपुर जिले में 28 से 30 जुलाई तक छुट्टी घोषित की गई है। अजमेर में 28 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।


बीसलपुर बांध में लगातार बढ़ रही पानी की आवक को देखते हुए रविवार को 5 गेट और खोले गए। अब 6 गेट से कुल 72120 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

बीसलपुर बांध में लगातार बढ़ रही पानी की आवक को देखते हुए रविवार को 5 गेट और खोले गए। अब 6 गेट से कुल 72120 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

जर्जर स्कूलों के कमरे की छत-दीवारें गिरी

झालावाड़ में मनोहरथाना इलाके में खेजड़ा का पुरा गांव में सरकारी स्कूल की दीवार गिर गई। इसी इलाके में करीब 8 किमी दूर 25 जुलाई को स्कूल की छत गिर गई थी। हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई थी। वहीं पिड़ावा इलाके के दाता गांव में रविवार सुबह सरकारी स्कूल के कमरे की छत गिर गई।


उदयपुर के वल्लभनगर के रूपावली में सरकारी स्कूल की जर्जर दीवार गिर गई। रविवार को छुट्टी होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं आए थे। इसलिए किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई। चूरू के हरदेसर गांव के सरकारी स्कूल में रविवार सुबह मरम्मत के दौरान जर्जर बरामदा गिर गया। हादसे में एक मजदूर घायल हो गया।


झालावाड़ जिले के मनोहरथाना में रविवार सुबह 5 बजे से 10 बजे तक बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान कस्बे के पास स्थित कालीखाड़ डैम में पानी छलक गया।

झालावाड़ जिले के मनोहरथाना में रविवार सुबह 5 बजे से 10 बजे तक बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान कस्बे के पास स्थित कालीखाड़ डैम में पानी छलक गया।

बारां के अटरू में सबसे ज्यादा 143MM बारिश

पिछले 24 घंटे के दौरान बारां के अटरू में 143MM, किशनगंज में 57, छीपाबड़ौद में 54, सिरोही के रेवदर में 57, शिवगंज में 63, उदयपुर के लसाड़िया में 42, पाली के सुमेरपुर में 64, रानी में 52, बाली में 87, प्रतापगढ़ के सुहागपुरा में 75, अरनोद में 57, प्रतापगढ़ शहर में 43MM बरसात दर्ज हुई।


मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- डिप्रेशन सिस्टम सोमवार को पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर पहुंचने की संभावना है। ये सिस्टम अब कमजोर होकर वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम और राजस्थान में आते-आते लो-प्रेशर सिस्टम में तब्दील होगा।


इसके अलावा मानसून की ट्रफ लाइन अब ​उत्तर से शिफ्ट होकर वापस अपनी नॉर्मल स्थिति पर आ गई है। ये बीकानेर, कोटा से गुजर रही है। इस कारण राजस्थान में सोमवार को भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं ​इस सिस्टम के असर से राज्य में 29 और 30 जुलाई को भी भारी बारिश की संभावना जताते हुए कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।


अब तक 89 फीसदी ज्यादा बरसात

राज्य में मानसून के इस सीजन में अब तक औसत से 89 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में एक जून से 26 जुलाई तक 187.6MM औसत बरसात होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 353.9MM बरसात हो चुकी है।

भारी बारिश का अलर्ट, 10 जिलों में स्कूलों की छुट्टी:झालावाड़ में बिजली गिरने से 1 व्यक्ति की मौत;

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments