पुलिस ने 7 नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया
हरियाणा के कैथल में 2 नाबालिग लड़कों की हत्या के मामले में खुलासा हुआ है। आरोप है कि बरेटा गांव के प्रिंस (15) और अरमान (16) गांव ही लड़कियों से छेड़छाड़ करते थे। इसके लेकर परिवार के लोगों ने दोनों को समझाया भी था। फिर भी जब लड़के नहीं रुके तो गांव के ही नाबालिग लड़कों ने दोनों की हत्या कर लाश ड्रेन के पास फेंक दी।
पुलिस ने इस मामले में गांव के ही 7 नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया है। 2 की तलाश अभी भी की जा रही है। गांव वालों के मुताबिक, नाबालिग लड़के हत्या करने के बाद भी किसी को शक न हो, इसलिए रोजाना की तरह स्कूल गए थे।
पुलिस को मौके से लोहे का हथियार मिला है, जिसे हत्या के दौरान प्रयोग किया गया। इसे पाइप और मोटरसाइकिल के चेन सेट से जोड़कर बनाया गया था।
हरियाणा में डबल मर्डर में खुलासा: लड़कियों से करते थे छेड़छाड़…
0 Comments