लोकसभा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह जी ने लोहारू विधानसभा क्षेत्र के लोहारू एवं बहल ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों—सलेमपुर, विधनोई, बेरान, बड़दुमुगल, अमीरवास, ढाणी लक्ष्मण एवं गिगनाऊ—का दौरा कर जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिनमें गांवों में बनी नवीन फिरनियाँ प्रमुख रहीं।
इस अवसर पर सांसद जी ने ग्रामीण जनसभा को संबोधित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जनहितैषी योजनाओं एवं दूरदर्शी नीतियों की जानकारी दी। उन्होंने केंद्र सरकार तथा हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जा रहे बहुआयामी विकास कार्यों का भी विस्तार से उल्लेख किया।
सांसद जी ने जनसमस्याओं के समाधान हेतु मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रबुद्धजन तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
लोकसभा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह जी ने लोहारू विधानसभा क्षेत्र के लोहारू एवं बहल ब्लॉक के विभिन्न गांवों का किया दौरा
0 Comments