रोहतक में सितंबर 2024 में शराब ठेके पर हुए ट्रिपल मर्डर मामले में 5 हजार रुपए के ईनामी आरोपी को काबू किया। आरोपी को अदालत से रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है। आरोपी को पेश अदालत किया गया है। इस केस में 10 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ सतीश कुमार ने बताया कि 20 सितंबर 2024 को पुलिस को सूचना मिली कि रोहतक सोनीपत रोड पर बलियाणा मोड के पास स्थित शराब ठेके पर गोली चली है। गोली लगने से घायल हुए पांच युवकों को इलाज के लिए पीजीआईएमएस भर्ती करवाया गया। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। डॉक्टरों ने 3 युवकों को मृत घोषित कर दिया।
मृत युवकों की पहचान जयदीप पुत्र अनूप निवासी बोहर, विनय पुत्र सतपाल निवासी बोहर और ठेकेदार अमित उर्फ मोनू पुत्र नानेराम निवासी बोहर के रूप में हुई। सेल्समैन अनुज की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की।
रोहतक में ट्रिपल मर्डर का इनामी आरोपी काबू:शराब ठेके पर 5 लोगों को मारी थी गोलियां, 10 को पहले पकड़ा जा चुका
0 Comments