3 बेटियों को जहर खिला खुद भी सुसाइड किया:हरियाणा से शादी में MP गया था परिवार; बड़ा भाई बोला- अंतिम संस्कार यहीं करेंगे..
हरियाणा के भिवानी जिले के व्यक्ति ने मध्य प्रदेश के दमोह में 3 बेटियों के साथ जहर निगल लिया। इससे चारों की मौत हो गई। वह पत्नी और तीनों बेटियों के साथ ससुराल में साले की शादी में शामिल होने गया था।
वहां शराब पीकर उसका पत्नी से झगड़ा हुआ। पत्नी ने उसे बारात में नहीं जाने दिया। कुछ दिन वह ठीक रहा। मंगलवार को वह तीनों बेटियों, महक (डेढ़ साल), खुशी (5) और खुशबू (7) को समोसे खिलाने के बहाने ले गया और जहर खिला दिया। महक और खुशी ने वहीं पर दम तोड़ दिया। जबकि, खुशबू की अस्पताल ले जाने तक मौत हो गई।
बेटियों को जहर खिला खुद भी सुसाइड किया:हरियाणा से शादी में MP गया था परिवार
* * * <a href="https://modernmatricschool.com/inde tl33xn , May 15, 2025
r7dckx