भिवानी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से फरवरी-मार्च माह में हुई 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम तैयार हो गया है। सोमवार सायं को या मंगलवार सुबह परिणाम की घोषणा की जाएगी।
शनिवार-रविवार को छुट्टी के दिन भी काम कर कर्मचारियों ने परिणाम को अंतिम रूप दिया।
सूत्र बताते हैं कि 12वीं कक्षा का परिणाम पिछले वर्ष की तरह इस बार भी अच्छा रहेगा। 12वीं के बाद 15 मई को 10वीं का परिणाम घोषित होने की संभावना है।
फरवरी-मार्च माह में हुई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं में करीब 1434 परीक्षा केंद्रों पर करीब 5,22,529 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे।
इनमें 10वीं के करीब 2,93,746 और 12वीं में करीब 2,23,713 परीक्षार्थी शामिल हुए। अध्यक्ष प्रो. डा. पवन कुमार ने बताया कि 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम तैयार है।
आज शाम या मंगलवार सुबह घोषित हो सकता है 12वीं का परीक्षा परिणाम
0 Comments