CM की मंजूरी मिल चुकी; HSSC आज करेगा घोषणा; साढ़े 13 लाख युवा परीक्षा देंगे
हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET-2025) की डेट फाइनल हो चुकी है। CM नायब सैनी से चर्चा के बाद हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) आज एग्जाम की डेट जारी कर सकता है। मुख्यमंत्री ऑफिस (CMO) के सूत्रों का कहना है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह यानी 26 और 27 जुलाई को HSSC एग्जाम करा सकता है। ये दोनों तारीखें शनिवार और रविवार के दिन पड़ रही हैं।
*CET के लिए करीब 1,350 सेंटर बनाए गए हैं, हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने सिक्योरिटी के पैरामीटर पर फिट नहीं होने पर 334 एग्जाम सेंटरों घटा दिए हैं। ग्रुप-C के लिए होने वाले इस CET के लिए 13.47 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।*
`हर जिले में 2 नोडल अफसर होंगे तैनात`
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ये एग्जाम 2 दिन में 4 सत्रों में यह परीक्षा लेगा। एक सत्र में करीब 4.73 लाख अभ्यर्थी एक समय में एग्जाम दे सकेंगे। ऐसे में 13.47 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा 2 दिन में पूरी हो जाएगी। हर जिले में दो-दो नोडल अफसर नियुक्त होंगे।
सीईटी में सिक्योरिटी के लिए करीब 13 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। एक सेंटर पर करीब 10 सुरक्षाकर्मियों का स्टाफ होगा। परीक्षा लेने वाला स्टाफ इससे अलग होगा। आयोग के चेयरमैन एडवोकेट हिम्मत सिंह तैयारियों को लेकर लगातार बैठकें ले रहे हैं।
`सिटी से 10 किलोमीटर के दायरे में होंगे एग्जाम सेंटर`
हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने CET एग्जाम के लिए 19 जून को प्रदेश के सभी डीसी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में निर्देश दे चुके हैं कि शहर के अधिकतम 10 किलोमीटर के दायरे में ही एग्जाम सेंटर बनाए जाएं। क्योंकि शहर से ज्यादा दूर एग्जाम सेंटर बनाने जाने के कारण दूसरे जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों को दिक्कत आती है। जिसके बाद जिलों में वहीं एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं, जो शहर से दस किलोमीटर के दायरे में हैं।
`हर एग्जाम सेंटर पर लगेंगे CCTV`
मुख्य सचिव ने CET एग्जाम 2025 के लिए बनाए जाने वाले एग्जाम सेंटरों के लिए एक गाइडलाइन जारी की गई है। एग्जाम सेंटर वहीं बनाए गए हैं, जहां पर बिजली, पानी, शौचालय आदि सुविधाओं हैं। इसके साथ ही उन्हीं स्कूलों या कॉलेज में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं, जहां चाहर दीवारी है।
एग्जाम सेंटरों पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। सेंटरों पर आने-जाने का रास्ता सही रखा गया है ताकि वाहनों से जाम की स्थिति ना बने।
हरियाणा में इसी महीने CET एग्जाम, डेट फाइनल
0 Comments