news-details
मौसम

Weather Update: पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और यूपी में आज भी सक्रिय रहेगा मॉनसून, कई जगह होगी झमाझम बारिश।

Raman Deep Kharyana :-

उत्तर भारत में मॉनसून 3 दिनों से सक्रिय बना हुआ है।

क्योंकि मॉनसून की Axis उत्तर के मैदानी के बीच से गुजर रही है साथ में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पाकिस्तान पर मौजूद है।

मैदानी इलाकों में यह बारिश की गतिविधियां आज और कल प्रभावी रहेगी, 12 जुलाई के बाद पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश घटेगी, लेकिन बिखरी हुई हल्की बारिश फिर भी जारी रहेगी।

आज का मौसम पूर्वानुमान:- आज पंजाब के पश्चिमी जिलों में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है।

वहीं राज्य के पूर्वी जिलों में बादलवाही वाला मौसम रहेगा, जिसके बीच बिखरी हुई हल्की से मध्यम बौछारें दर्ज की जाएगी।

हरियाणा के भी आज दक्षिणपश्चिमी जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है।

जबकि राज्य के उत्तर और पूर्वी जिलों सहित दिल्ली में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी, कही कही तेज बारिश भी देखी जाएगी।

राजस्थान श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़, उत्तर और पूर्वी बीकानेर, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर जिले में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह भारी बारिश भी होगी।

https://whatsapp.com/channel/0029Va6EjBR7IUYeCB2Bw73d

जयपुर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश भी देखी जाएगी।

पश्चिमी बीकानेर, फलोदी, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी कोटा, बारां, झालावाड़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, राजसमंद, सिरोही, जालौर जिले में बादलवाही वाला मौसम रहेगा, इन इलाको में आज दोपहर बाद बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है।

कहीं-कहीं तेज बौछारें भी गिर सकती है।

उत्तरप्रदेश के सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, अलीगढ़, आगरा, झांसी, चित्रकूट और मिर्जापुर संभाग के जिलों में आज सक्रिय मॉनसून रहेगा।

इन इलाको में आज कई बार हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है।

वहीं बरेली, कानपुर, लखनऊ, देवीपाटन गोरखपुर, वाराणसी संभाग में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश पड़ने की संभावना है।

शेष बचे यूपी के इलाको में मौसम हल्की बादल वाही वाला रहेगा, कहीं-कहीं हल्की बारिश की गतिविधियां होगी।

आज मध्य प्रदेश के शहडोल, रीवा संभाग में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह भारी बारिश भी देखी जाएगी।

जब कि जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर, चम्बल संभाग के जिलों में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी, कहीं-कहीं तेज बारिश भी देखी जाएगी।

उज्जैन, इंदौर और निमाड़ संभाग के जिलों में आज भी मौसम साफ और हल्की बादलवाही वाला रहेगा।

इन इलाको में दोपहर बाद कही कही हल्की बारिश की गतिविधियां हो सकती है।

आगे की जानकारी समयानुसार दे दी जाएगी।

Weather Update: पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और यूपी में आज भी सक्रिय रहेगा मॉनसून, कई जगह होगी झमाझम बारिश।

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments