Sirsa News अंडर-19 लड़कियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । जो दिनांक 28 अगस्त, 2024 को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित की गया था ।
जिसमें उन्होंने रानिया, ओढ़ा और डबवाली के साथ खेला है और इन मैचों में 25 - 30 अंकों के साथ जीत हासिल की है। उन्होंने अपने कोचों और टीम के साथियों को खुद पर गर्व महसूस कराया है ।टीम में कुछ खिलाड़ी दिवातय भादु, दिव्यम, पद्मिनी, अंशिका, छाया आदि थे। अब वे राज्य चैम्पियनशिप के लिए चयनित हुए हैं ।
सिरसा टीम अपने कोच खजान सिंह (नीली शर्ट में) के साथ
Sirsa News अंडर-19 लड़कियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया
0 Comments