पहलगाम हमले पर BJP नेता का पोस्ट वायरल
एहसान कभी नहीं चुका पाएंगे
वहीं अब घर पहुंचने के बाद अरविंद अग्रवाल ने नजाकत अली का धन्यवाद दिया है. उन्होंने अपनी फेसबुक की पोस्ट पर लिखा, "आपने अपनी जान दांव पर लगाकर हमारी जान बचाई. हम नजाक भाई का एहसान कभी नहीं चुका पाएंगे." इसके अलावा उन्होंने अन्य पोस्ट पर लिखा, "जो कश्मीर हमारा है वो सारे का सारा है, जल्द ही फिर से आऊंगा."
बीजेपी पार्षद की भी बचाई जान
बता दें कि इस हमले में नजाकत अली ने सिर्फ अरविंद अग्रवाल और उनके परिवार की जान बचाई बल्कि चिरमिरी नगर निगम की बीजेपी पार्षद पूर्वा स्थापक और उनके पति कुलदीप स्थापक की भी जान बचाई. इसके बाद नजाकत अली की हर तरफ तारीफ हो रही है।
अपनी जान दांव पर लगाई, नजाकत भाई का एहसान कभी नहीं चुका पाएंगे
0 Comments