हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई थी रोक; इनकी VIDEO देख पति ने जान दी
हरियाणा में रोहतक के बहुचर्चित मगन सुसाइड मामले में आरोपी पत्नी दिव्या और उसके बॉयफ्रेंड दीपक को गोवा पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसकी पुष्टि गोवा के एसपी राहुल गुप्ता ने की। SP के मुताबिक मंगलवार (8 जुलाई) को अंजुना थाना पुलिस ने दोनों को दबोचा। बुधवार को रोहतक पुलिस भी अंजुना पहुंची, लेकिन अभी उसे दोनों आरोपी सौंपे नहीं गए हैं।
इस बीच बुधवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के एक नियम का हवाला देते हुए हाईकोर्ट ने दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। साथ ही इस मामले में राज्य सरकार को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 4 सितंबर की तारीख तय की है। इसमें हरियाणा सरकार अपना जवाब दाखिल करेगी।
उधर, एक सप्ताह पहले रोहतक कोर्ट के जज शैलेंद्र कुमार ने मरने वाले युवक मगन की पत्नी दिव्या और पुलिस कॉन्स्टेबल साथी दीपक की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने सुसाइड से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो, अश्लील क्लिप, कॉल डिटेल और बैंक रिकॉर्ड्स के आधार पर यह फैसला लिया था।
बता दें कि 18 जून को मगन उर्फ अजय सुहाग ने पत्नी दिव्या की कथित बेवफाई से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में दिव्या और दीपक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। सुसाइड केस के 21 दिन बाद दोनों पुलिस के हत्थे चढ़े है।
रोहतक सुसाइड केस, दिव्या-कॉन्स्टेबल बॉयफ्रेंड अरेस्ट:गोवा में छिपे थे
0 Comments