बीते एक वर्ष की अवधि के दौरान सिरसा पुलिस ने करोड़ो रुपए के मादक पदार्थ बरामद कर, 538 नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा
Karni KHaryana :- इस अवधि के दौरान 47 बड़े नशा तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े,34 मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई कर "करवाया सील"
ग्राम पंचायतों,सामाजिक संस्थाओं तथा आमजन के सहयोग से अब तक जिला के 98 गांव तथा शहर के चार वार्ड नशा मुक्त हुए ।
Sirsa News सिरसा पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं तथा जिला पुलिस नशा तस्करों पर अब भारी पड़ती नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा जहां नक्शा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है, वहीं पर सिरसा पुलिस की ओर से युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों के माध्यम से उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है । जिला पुलिस ने बीते वर्ष अगस्त 2023 से लेकर अगस्त 2024 तक की एक वर्ष की अवधि के दौरान अनेक तस्करों को काबू कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा है ,तथा करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ बरामद किए हैं। जिला पुलिस द्वारा जहां नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है वहीं पर जिला पुलिस की ओर से मेडिकल नशा बेचने वालों पर भी कड़ा शिकंजा कसा जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि अगस्त 2023 से लेकर अगस्त 2024 की अब तक एक वर्ष की अवधि के दौरान जिला पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कुल 333 अभियोग दर्ज किए हैं तथा मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त 538 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों के कब्जे से जिला पुलिस ने 41 किलो 760 ग्राम अफीम, 3890 किलो तथा 865 ग्राम डोडा व चूरापोस्त , 5 किलो 372 ग्राम हेरोइन व चिट्टा तथा करीब 8300 नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए गए है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा इस अवधि के दौरान नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कमर्शियल क्वांटिटी के 22 अभियोग दर्ज कर 47 बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनके कब्जे से 1373 ग्राम हेरोइन व चिट्टा,18 किलो 405 ग्राम अफीम, 3268 किलोग्राम डोडा व चूरापोस्त तथा करीब 8300 नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जहां मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा गया है, वहीं पर मेडिकल नशा बेचने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष अगस्त 2023 से लेकर अगस्त 2024 तक की एक वर्ष की अवधि के दौरान जिला पुलिस की ओर से करीब 34 मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस रद्द करवाकर उन्हे सील कर दिया गया ह
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बीते वर्ष अगस्त के महीने में जिला पुलिस की कमान संभाली थी, तथा खुद फील्ड में उतरकर नशे के खिलाफ एक जोत प्रज्ज्वलित की थी, जोकि अब एक मशाल बनकर जन आंदोलन का रूप ले चुकी है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए हैं, परंतु इस अभियान की संपूर्ण सफलता के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति का साथ अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जहां नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है, वहीं पर युवाओं को खेल गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है तथा किसी कारण वंश अगर कोई युवा नशे की लत में पड़ गया है तो उसकी पहचान कर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उनका इलाज करवा कर उन्हें फिर से समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत विक्रांत भूषण ने बताया कि ग्राम पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं तथा आमजन के सहयोग से अब तक जिला के 98 गांव तथा शहर सिरसा के चार वार्ड नशा मुक्त हो चुके हैं । उन्होंने बताया कि शीघ्र ही उक्त गांवों के सरपंचों तथा गणमान्य लोगों को बुलाकर उक्त गांवों की समीक्षा की जाएगी । पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी आह्वान किया है कि नशा बेचने वालों के बारे में निसंकोच होकर पुलिस को सूचित करें तथा जिला पुलिस की ओर से नशे के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम में ग्राम पंचायतें, सामाजिक संस्थाएं तथा आमजन बढ़ चढ़कर सहयोग करें ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त व अपराध मुक्त किया जा सके ।
बीते एक वर्ष की अवधि के दौरान सिरसा पुलिस ने करोड़ो रुपए के मादक पदार्थ बरामद कर, 538 नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा
0 Comments