गुरुग्राम में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड हेड कॉन्स्टेबल ने सल्फास की गोलियां खाकर सुसाइड किया
गुरुग्राम में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड हेड कॉन्स्टेबल ने सल्फास की गोलियां खाकर सुसाइड कर लिया।
मरने से पहले व्यक्ति ने अपने भाई को वॉट्सऐप पर सुसाइड नोट भी भेजा।
घटना 27 मार्च की शाम की है, लेकिन इसका खुलासा 30 मार्च को तब हुआ, जब परिजन पुलिस कमिश्नर ऑफिस में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने पहुंचे।
मरने से पहले व्यक्ति ने सुसाइड नोट भी छोड़ा था। जिसमें उसने पुत्रवूध, उसके पिता, फूफा समेत अन्य पर प्लाट बेचकर पैसे न देने के आरोप लगाए। परिवार के लोगों का कहना है कि पुलिस आरोपियों के साथ मिली हुई है।
जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, हम मॉर्च्युरी से शव नहीं उठाएंगे। इसके बाद ACP सुखबीर सिंह ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
पुलिस के रिटायर्ड हेड कॉन्स्टेबल ने सल्फास की गोलियां खाकर सुसाइड किया
0 Comments