हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने आज CET परीक्षा के दौरान नूंह जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ अभिभावकों से भी फीडबैक लिया।
हिम्मत सिंह ने बताया कि कुल 13 लाख 48 हजार अभ्यर्थियों ने CET के लिए आवेदन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हो रही है।
थोड़ी देर बाद वह फरीदाबाद और शाम को रोहतक जिले में भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।
सीईटी परीक्षा को लेकर सरकार व फरीदाबाद जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। फरीदाबाद में अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई।
कुरुक्षेत्र: CET परीक्षा के तहत विशेष आवश्यकता वाले (PWD) परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का परिचय दिया। कर्मचारी स्वयं उनके घर पहुंचे और उन्हें सुरक्षित रूप से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया।
HSSC Chairman Himmat Singh ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण..जिनके admit card नहीं आये उनके लिए कही ये बात
0 Comments