राजस्थान में पाक बॉर्डर पर भी रात रुकी, इसके बाद पाकिस्तान गई; NIA पूछताछ करेगी
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति पहलगाम आतंकी हमले से पहले कश्मीर गई थी। यहां वह उन सब जगहों पर गई, जो आतंकियों के निशाने पर रहती हैं। इसकी पुष्टि उन वीडियो से हो रही है, जो उसने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए हैं।
ज्योति जिन जगहों पर गई उनमें पहलगाम के अलावा गुलमर्ग, डल लेक, लद्दाख की पैंगॉन्ग लेक तक शामिल हैं। पैंगॉन्ग इलाका चीन से लगी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) से सटा है। ज्योति पहली बार साल 2024 और फिर इसी साल बाद 5 जनवरी 2025 को 2 बार कश्मीर घूमने गई थी।
उसने अपने वीडियो में पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर भी दिखाए। इनमें अटारी-बाघा और राजस्थान के थार शामिल हैं। उसने यूट्यूब पर जो वीडियो शेयर किए उनमें फेंसिंग तक दिखा दी।
हिसार पुलिस की जांच में सामने आया कि मार्च महीने में वह पाकिस्तान गई। ऐसे में उस पर शक गहराता जा रहा है कि वह कश्मीर और बॉर्डर स्टेट में ट्रैवलिंग के लिए गई थी या फिर पाकिस्तान की जासूसी करने के लिए पहुंची थी। जिसे उसने पाक खुफिया एजेंसी तक पहुंचाया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी हिसार आकर ज्योति से पूछताछ करेगी।
आतंकी हमले से पहले पहलगाम गई थी यूट्यूबर ज्योति
0 Comments