news-details
सरकारी योजना

एक पेड़ मां के नाम अभियान को उद्योगों से भी मिला समर्थन

Raman Deep Kharyana :-

Ek Ped Maa Ke Naam’ campaign receives strong support from industries

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल एवं भूपेंद्र यादव तथा हरियाणा के पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह की अगुवाई में औद्योगिक संगठनों के 4 हजार प्रतिनिधियों ने किया पौधारोपण


आईएमटी मानेसर में मानव श्रृंखला बनाकर पांच स्थानों पर आयोजित किया गया पौधारोपण 


पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 


शुरू किए गए 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को अब औद्योगिक संगठनों से भी अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है। शनिवार को आईएमटी मानेसर में आयोजित विशेष पौधारोपण कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव 


तथा हरियाणा के पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह तथा जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में 4 हजार से अधिक औद्योगिक प्रतिनिधियों ने एक साथ पौधारोपण कर अभियान को गति दी।


कार्यक्रम के दौरान मानेसर के पांच विभिन्न स्थलों नामतः सेक्टर 2 स्थित होंडा पॉइंट तथा सोना कोमस्टार संस्थान, सेक्टर 8 स्थित मारुति के प्रवेश द्वार तथा विविडीएन, सेक्टर 5 स्थित फोर्टिस अस्पताल परिसर तथा बाहर स्थित ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में 


मानव श्रृंखला बनाकर पर्यावरण के प्रति सामूहिक संकल्प की मिसाल पेश की गई। सभी प्रतिभागियों ने एक स्वर में पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और संकल्प लिया कि वे अपने-अपने स्तर पर वृक्षारोपण को नियमित जीवन का हिस्सा बनाएंगे।


केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने किया जागरूकता का आह्वान


पौधारोपण से पूर्व आयोजित सभा में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि एक व्यक्ति के संपूर्ण जीवन में औसतन 15 पेड़ों की आवश्यकता होती है। इसलिए प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह कम से कम इतने पेड़ अवश्य लगाए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जैसे औद्योगिक और शहरी दबाव वाले जिलों में वायु गुणवत्ता एक गंभीर चुनौती बनती जा रही है, ऐसे में इस प्रकार के जन-सहभागिता वाले अभियान अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने उद्योग संगठनों के इस सहयोग को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित विरासत बनाने का कार्य करेगी।


पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने औद्योगिक सहभागिता की प्रशंसा


हरियाणा के पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को गति देने वाले उद्योग अब पर्यावरण की दिशा में भी अपना दायित्व निभा रहे हैं, यह अत्यंत प्रेरणादायक है। 'एक पेड़ मां के नाम' जैसे अभियान से जनभावनाएं जुड़ रही हैं, और जब समाज, शासन व उद्योग साथ आएं तो हरियाली का लक्ष्य दूर नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार हरियाणा के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में चरणबद्ध ढंग से इस प्रकार के वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाएगी, जिससे ग्रीन कवरेज में निरंतर वृद्धि हो सके।


इस अवसर पर प्रमुख औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण अब केवल सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि संस्थागत प्राथमिकता बन चुका है। उद्योगपतियों ने अपनी फैक्ट्रियों व परिसरों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण का संकल्प भी लिया।


इस अवसर पर डीसी अजय कुमार, सीपी विकास अरोड़ा, निगमायुक्त गुरुग्राम प्रदीप दहिया, डीसीपी मानेसर दीपक, निगमायुक्त मानेसर आयुष सिन्हा, उप वन संरक्षक राज कुमार, एसडीएम मानेसर दर्शन यादव, पटौदी के पूर्व विधायक सत्यप्रकाश जरावता, एचएसआइआइडीसी से चीफ कोऑर्डिनेटर सुनील शर्मा, होंडा इंडिया फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं सीनियर डायरेक्टर विनय ढींगरा, भाजपा जिला अध्यक्ष अजित सिंह यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण करते हुए केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल, केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव तथा हरियाणा के वन एवं पर्यावरण तथा वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह।


गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम से पूर्व आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल।


गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम से पूर्व आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए हरियाणा के वन एवं पर्यावरण तथा वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह।

एक पेड़ मां के नाम अभियान को उद्योगों से भी मिला समर्थन

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments