Sirsa News सी.एम.के. नैशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एन.एस.एस. युनिट 1 और 2 के द्वारा क्षेत्रीय निदेशालय नई दिल्ली के निदेशानुसार महाविद्यालय के सभागार में साइबर सुरक्षा सम्बन्धित विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ॰ रंजना ग्रोवर नें अपनें सम्बोंधन में कहा कि विश्वस्तर पर साइबर सुरक्षा एक गम्भीर चुनौती है क्योंकि वर्तमान में सभी कार्य कम्प्यूटर, इन्टरनेट पर आधारित हैं। हर कार्य इन्टरनेट से जुडा हुआ है, ऐसे में साइबर क्राइम भी बड़ी संख्या में बढें हैं हैकर, ठग बड़ी चालाकी से क्राइम को अन्जाम दे देते हैं, इससे बचने के लिए साइबर सुरक्षा एवं उससे जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां से सदैव अपडेट रहकर ही बचा जा सकता हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय की प्रवक्ता डाॅ॰ दीपिका शर्मा ने इंटरएक्टिव माध्यम से विद्यार्थियों से कहा कि जैसे जैसे इन्टरनेट का प्रयोग वैश्विक स्तर पर बढा हैं इसके साथ साथ साइबर क्राइम की बढोतरी हुई हैं लोग आसानी से साइबर क्राइम करने वालो के चंगुल आ जाते हैं जिसके कारण हैकिंग, डाटा, व्यक्तिगत सूचनाऐं आदि की हानि होती हैं, डाॅ॰ दीपिका नें बताया कि किस प्रकार अपराधों की पहचान कर उससे बचा जा सकता हैं साथ ही उन्होनें फिशिंग सोशल इन्जीनियरिंग और आनलाइन गोपनीय से सम्बन्धित समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया जिन्हे साइबर क्राइम के तहत गिना जाता हैं उन्होने बताया कि साइबर अपराधी लगातार अपने क्राइम के तरीकों में सुधार कर रहे हैं। इस लिए हमें भी निरंतर अपडेट व सतर्क रहना होगा। इस कार्यशाला में डाॅ॰ दीपिका ने साइबर चुनौतियों पर ज्ञान प्राप्त करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एन.एस एस. युनिट के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ॰ रति तिवारी व डाॅ॰ सरबन कम्बोज ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज क समय सुचना व इन्टरनेट का है इसलिए सदैव अपडेट रहकर सतर्क रहना साइबर क्राइम से बचाव सम्भव है, सुरक्षा ही बचाव है यही सर्वहितकारी हैं।
Sirsa News सी.एम.के. महाविद्यालय मे साइबर सुरक्षा पर कार्यक्रम का आयोजन
0 Comments