गुरुग्राम और हिसार में लूट के साथ मर्डर किए; रोहतक का रहने वाला
हरियाणा के रोहत का एक लाख का इनामी साइको किलर संदीप लोहार एनकाउंटर में मारा गया। उसका उत्तर प्रदेश की STF और पुलिस ने बागवत में एनकाउंटर किया। उस पर हरियाणा में 15 केस दर्ज थे, जिनमें हत्या और लूट समेत अन्य मामले शामिल हैं।
वहीं एक मामला UP के कानपुर में दर्ज था। यहां उसने लूट के लिए ट्रक ड्राइवर की हत्या की थी। इसी मामले में पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी।
संदीप का ट्रक ड्राइवरों में खौफ था। ट्रक ड्राइवरों को बहुत ही बेरहमी से मारता था। इसलिए पुलिस इसे साइको किलर कहती थी। संदीप के रोहतक के गांव भैणी महाराजगंज का रहने वाला था।
हरियाणा के साइको किलर का एनकाउंटर:16 केस दर्ज
0 Comments