news-details
राजनीति

भाजपा की इनेलो, बसपा और हलोपा से हुई सांठगांठ जगजाहिर, वोट की चोट से मिलेगा जवाब – दुष्यंत चौटाला

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :-
दिग्विजय के चुनाव प्रचार के मैदान में उतरे पूर्व डिप्टी सीएम, 25 गांवों में यात्रा करके मांगे वोट

  हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि भाजपा अपनी हार की घबराहट से सांठगांठ में जुटी हुई है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सिरसा में बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन वापस लेना भाजपा की इनेलो, बसपा और हलोपा की सांठगांठ को दर्शाता है और यह सांठगांठ जगजाहिर भी हो गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कह रहे है कि उन्हें बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन वापस होने की जानकारी नहीं है और वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी हाईकमान के आदेश पर चुनाव से पीछे हटने की बात कह रहे है, ये दिखाता है कि किस स्तर पर ये आपस में मिले हुए है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि चारों पार्टी बीजेपी, इनेलो, बसपा और हलोपा की पोल खुल चुकी है, क्योंकि प्रदेश की जनता इन्हें अच्छे से समझ गई है और जनता इस गठजोड़ को वोट की चोट से जवाब देगी। बुधवार को दुष्यंत चौटाला डबवाली में जेजेपी-एएसपी प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों से रूबरू थे। दुष्यंत चौटाला ने 25 से ज्यादा गांवों में ‘जन विश्वास यात्रा’ के माध्यम से दिग्विजय चौटाला के लिए वोट की अपील की। ग्रामीणों द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। 
news-details
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में जेजेपी-एएसपी गठबंधन का जोर-शोर से चुनाव प्रचार चल रहा है और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं चुनाव की तैयारियों में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारे गठबंधन के पक्ष में अच्छा माहौल बन रहा है और त्रिकोणीय मुकाबले में जेजेपी-एएसपी अहम भूमिका निभाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी की राज में हिस्सेदारी होने के कारण हर वर्ग और हर क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक विकास कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता जेजेपी के विकास कार्यों के प्रचार में गति दें, जनता काम करने वालों को ही अपने क्षेत्र से विधानसभा में भेजती है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि डबवाली में जो लोग इनेलो नेता और उनके उम्मीदवार आदित्य एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते थे, वही आज आपस में हाथ मिलाकर चुनाव लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग ऐसे लोगों से सावधान रहकर दिग्विजय चौटाला का साथ दे और डबवाली के विकास की जिम्मेदारी उनकी होगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि डबवाली के हित में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला और विधायक नैना चौटाला ने विकास कार्य करवाए थे, अब अपने युवा दिग्विजय को भी ताकत देकर चंडीगढ़ भेजे।
अपने विजन के बारे दी विस्तृत जानकारी

अपनी जनविश्वास यात्रा के दौरान भविष्य के विजन बारे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि पार्टी की जनहितैषी नीतियों का ही परिणाम है कि आज हरियाणा में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए गए हैं और 50 प्रतिशत महिलाओं को सरपंच बनने का अवसर प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि आज वे महिलाएं इस महत्वपूर्ण दायित्व के आधार पर ग्रामीण विकास में अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभा रही हैं। साथ ही उन्होंने जोड़ा कि स्वरोजगार के हिसाब से भी उन्होंने महिलाओं को राशन डिपुओं में 33 प्रतिशत की हिस्सेदारी देकर उनका सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जेजेपी-एएसपी गठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं का सरकारी अध्यापिका बनने में भी 50 प्रतिशत का आरक्षण देकर उन्हें समृद्ध किया जाएगा

प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला ने भी किया तुफानी दौरा

उधर डबवाली हलका से जेजेपी प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला ने भी डबवाली हलके के गांव बनवाला, रिसालियाखेड़ा, बिज्जुवाली, सुखेराखेड़ा व डबवाली शहर में जनसंपर्क साधा और जेजेपी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। इस दौरान उपरोक्त गांवों में अनेकानेक परिवारों ने अन्य राजनीतिक दलों को अलविदा कहकर जेजेपी में अपनी आस्था व्यक्त की।
भाजपा की इनेलो, बसपा और हलोपा से हुई सांठगांठ जगजाहिर, वोट की चोट से मिलेगा जवाब – दुष्यंत चौटाला

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

Leave Comments