news-details
राजनीति

हलकावासियों की समस्याओं का समाधान करवाना मेरी प्राथमिकता: ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :- ऊर्जा मंत्री ने गांव साहूवाला में सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के दिशा निर्देश
news-details
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने वीरवार को जिला के गांव साहूवाला का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने गलियों, सड़कों व बिजली से संबंधित समस्याएं मंत्री के समक्ष रखी। ग्रामीणों ने मंत्री का गांव में पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। ऊर्जा मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हलका रानियां में जितने विकास कार्य हुए हैं, इससे पहले कभी नहीं हुए। बहुत से विकास कार्य अब भी चल रहे है, जो जल्द ही पूरे होंगे और हलकावासियों को इनका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार जन समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है। इसी कड़ी में सरकार द्वारा जिला में उपायुक्त कायालय व उपमंडल स्तर पर एसडीएम कार्यालय में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हलका के लोगों की समस्याओं का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कहा हलका के हर गांव में विकास कार्य करवाए गए हैं। सरकार गांवों में विकास कार्यों के लिए ग्रांट उपलब्ध करवा रही है, इसलिए ग्रामीण एकजुट होकर आपसी सहमति से विकास कार्यों की रुपरेखा तैयार करें और विकास कार्य करवाएं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार बिजली, पानी, सदृढ परिवहन सुविधा तथा निर्माण कार्यों को तेजी से करवा रही है ताकि छोटे-छोटे कामों के लिए ग्रामीणों को शहर न जाना पड़े, इससे उनके धन व समय की भी बचत होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए हर गरीब व्यक्ति के लिए योजनाएं क्रियांवित कर रही है ताकि उनका सामाजिक व आर्थिक उत्थान किया जा सके। उन्होंने कहा कि अंत्योदय की भावना से कार्य करवा रही है, जिसका आज हर वर्ग को लाभ मिल रहा है।
हलकावासियों की समस्याओं का समाधान करवाना मेरी प्राथमिकता: ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments