news-details
अपराध

पुलिस चौंकी गोल बाजार ने जिंदल अस्पताल में हुई लूट के मामले में संलिप्त एक और आरोपी को किया काबू

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :- डबवाली 28 जुलाई । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दीप्ति गर्ग आई पी एस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री जयभगवान के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान चौंकी गोल बाजार पुलिस ने साईबर सैल व सीसीटीवी फुटेज की सहायता से शहर डबवाली में जिंदल अस्पताल में हुई लूट के मामले में आरोपी रविंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र जसविंदर सिंह उर्फ जस्सा निवासी अबूबशहर को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी के कब्जा से वारदात में प्रयोग किया गया प्लेटिना मोटरसाईकल वा लूटी हुई राशि में से आरोपी के हिस्से आई राशि को बरामद की गई है ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी चौंकी गोल बाजार सहायक सब इन्स्पैक्टर जगपाल सिंह ने बताया कि दिनाकं 22.07.2024 को रेणू जिंदल पत्नी स्व. श्री जीडी जिन्दल वार्ड नंबर 3 डबवाली कि शिकायत पर समय करीब साढे 9 बजे जब वह ऊपर आराम कर रही थी इसी दौरान चार लड़के उनके अस्पताल के ऊपरी मंजिल पर उनके स्टाफ अजय के साथ वर्क लेने के बहाने आए और उन्होंने उसे पिस्तौल दिखाकर एक साइड में करके उसके चार सोने के कड़े, एक चेन व एक अंगूठी तथा बेड के अंदर बैग में रखे करीब 15 लाख नगद (बैग सहित) लूट लेने उपरान्त उसे व उनके स्टाफ अजय को बाहर से कुंडी लगाकर मौका से भाग जाने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जाँच के दौरान सीसीटीवी फुटेज व साईबर सैल की सहायता से पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ सबूत जुटाकर आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । मामले में एक आरोपी पहले से गिरफ्तार किया जा चुका है।आरोपी रविंद्र को अदालत में पेश करके पुलिस रिमान्ड पर लिया जायेगा और गहनता से पुछताछ कर मामले में अन्य आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा ।
पुलिस चौंकी गोल बाजार ने जिंदल अस्पताल में हुई लूट के मामले में संलिप्त एक और आरोपी को किया काबू

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments