Haryana jail Warden Vacancy: CM ने करनाल में की घोषणा, जेल ट्रेनिंग अकादमी शुरू, 3 नई जेल भी बनेंगी
हरियाणा के करनाल में CM नायब सिंह सैनी ने जेल ट्रेनिंग अकादमी का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने जेल विभाग में वार्डनों के लिए 1300 पदों पर भर्ती की घोषणा की।
सीएम ने कहा कि जेल विभाग में मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ में खाली पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इसके अलावा पंचकूला, दादरी और फतेहाबाद में लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत से नई जेलों का निर्माण किया जाएगा।
Haryana jail Warden Vacancy: हरियाणा में जेल वार्डन के 1300 पदों पर होगी भर्ती
0 Comments