news-details
बड़ी खबर

Punjab Police Constable भर्ती के लिए कल से शुरू होंगे आवेदन, 12th पास अभ्यर्थी ले सकते हैं भर्ती में भाग

Raman Deep Kharyana :-

 पंजाब पुलिस की ओर से कॉन्स्टेबल के 1746 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 21 फरवरी 2025 से शुरू हो जाएगी। जो भी अभ्यर्थी इस इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे कल से पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 13 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार पात्रता की जांच अवश्य कर लें।


12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र


इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। एक्स सर्विसमैन जो इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उनको केवल 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता के अलावा इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी।


आवेदन शुल्क


इस भर्ती में आवेदन के पत्र भरने के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वयं दिए जायेंगे। इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल श्रेणी को 1150 रुपये, एससी/ एसटी/ बीसी/ ओबीसी (केवल पंजाब राज्य के) वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 650 रुपये और पंजाब के एक्स सर्विसमैन को शुल्क के रूप में 500 रुपये जमा करना होगा। आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।


एप्लीकेशन प्रॉसेस


इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर punjabpolice.gov.in विजिट करना होगा।


वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।


इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण करना होगा।


रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।


इसके बाद अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।


इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST), फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), मेडिकल टेस्ट एवं डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को ही अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी।

Punjab Police Constable भर्ती के लिए कल से शुरू होंगे आवेदन, 12th पास अभ्यर्थी ले सकते हैं भर्ती में भाग

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

Leave Comments