Raman Deep Kharyana :- 10 Rupees Coin : भारतीय मुद्रा में 1 रुपये से लेकर 20 रुपये तक के सिक्के प्रचलित हैं। इनमें 10 लाइन वाला 10 रुपये का सिक्का भी शामिल है। इस सिक्के को लेकर आरबीआई ने गाइडलाइन (RBI guidelines) जारी की है। इस सिक्के को लेकर कई तरह की चर्चाओं को देखते हुए आरबीआई ने गाइडलाइन जारी की है।
HR Breaking News - (10 rupees update) भारतीय नोटों की तरह ही सिक्कों का भी अपना अलग वजूद और महत्व है। लोगों के बीच कई दिनों से खासतौर से 10 लाइन वाले सिक्के (10 line Rupees Coin) को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। सोशल मीडिया पर भी यह सिक्का सुर्खियों में हैं। इसे देखते हुए आरबीआई ने गाइडलाइन जारी की है। इसके बाद तमाम मुद्दों पर विराम लग गया है। आइये जानते हैं इस सिक्के (10 rupee doin update) को लेकर आरबीआई ने क्या कहा है।
यह कहा है आरबीआई ने-
10 लाइन वाला 10 रुपए का सिक्का (10 ka asali sikka) कई लोग नकली बता रहे हैं तो कई असली कह रहे हैं। इस तरह से इस सिक्के को लेकर लोगों में कंफ्यूजन बनी हुई थी। गाइडलाइन जारी कर अब RBI ने पूरी सच्चाई बताते हुए कहा है कि यह सिक्का (RBI guideline for 10 rupee coin) पूरी तरह से वैध और असली है। अफवाहों से दूर रहने के लिए आरबीआई ने चेताया है।
14 डिजाइनों में चलन में है सिक्का-
आरबीआई को ये भी शिकायतें मिली थी कि मार्केट में 10 लाइन वाले 10 रुपये के सिक्के (10 ka sikka) को लेने से दुकानदार और लोग इन्कार करते हैं। लोगों में इसके असली या नकली होने को लेकर संदेह बना हुआ है। इस पर आरबीआई ने कहा है कि अब तक अलग अलग 14 डिजाइनों में 10 रुपए के सिक्के (RBI update on 10 rupee coin) बाजार में उतारे जा चुके हैं। ये सभी सिक्के असली हैं और इस समय प्रचलन में हैं।
10 लाइन वाला सिक्का असली है या नकली-
लोगों में चर्चाएं हैं कि 10 लाइन वाला 10 रुपये का सिक्का (10 rupees update) ही असली है लेकिन 15 लाइन वाला सिक्का असली नहीं है। इसे लेकर लोग लेने से भी मना कर रहे हैं। दूसरी ओर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI update) ने कहा है कि 10 रुपये के सभी सिक्के वैध हैं।
टोल फ्री नंबर पर भी ले सकते हैं जानकारी -
भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने कहा कि जारी किए गए 14 तरह के अलग आकार व डिजाइन के 10 रुपए के सिक्के वैध मुद्रा (valid invalid currency) हैं, इनका लेनदेन में इस्तेमाल किया जा सकता है। आरबीआई ने इसके लिए अपनी वेबसाइट पर नोट भी डाला हुआ है, जिसमें 14 तरह के डिजाइन का सिक्कों का जिक्र है।
इसके अलावा IVRS टोल फ्री नंबर (RBI toll free number) 14440 पर भी इन सिक्कों के बारे में जानकारी ली जा सकती है। कोई इन सिक्कों को लेने से मना करता है तो उस पर कार्रवाई की जा सकती है।
0 Comments