सिरसा बेसहारा गोवंश को लघु सचिवालय में बांधने की चेतावनी के बाद रविवार रात्रि को बजरंग दल के कार्यकर्ता शहर से 200 गोवंश एकत्रित कर लघु सचिवालय में बांधने के लिए निकले। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि रास्ते में ही डेयरी संचालकों व पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। जबकि पशुओं को लाठियां मारकर भगा दिया।
पुलिस ने सचिवालय के गेटों पर गाड़ियां लगाकर रास्ता बंद कर दिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने 5 बजरंग दल के सदस्यों को पकड़कर हिरासत में ले लिया। जबकि कुछ युवकों को पकड़कर एयरफोर्स स्टेशन के पास छोड़ दिया। इस घटनाक्रम में सिविल लाइन थाना पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने व पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई करने पर मामला दर्ज किया है। वहीं 5 युवकों को जेल भेज दिया है
Sirsa News बजरंग दल के सदस्यों ने पशु को पीटने का आरोप
0 Comments