news-details
राजनीति

शैलजा ने कालांवाली के लोगों से की भावुक अपील आपका प्यार हमेशा कांग्रेस के साथ बना रहा= सैलजा

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :-
कांग्रेस सत्ता में आकर सभी गारंटियां करेगी पूरी: कुमारी सैलजा
कांग्रेस प्रत्याशी शीशपाल केहरवाला के पक्ष में जोरदार जनसभा का आयोजन

कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार शीशपाल केहरवाला को उस  समय बेहद हौसला और उत्साह मिला जब पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा उनके लिए चुनाव प्रचार करने के लिए कालांवाली पहुंची। सैलजा के कालांवाली पहुंचने पर हलके के लोगों ने उनका खूब गर्मजोशी से स्वागत किया और हजारों की हाजरी ने इस बात का आश्वासन दिया कि कांग्रेस उम्मीदवार शीशपाल केहरवाला को हजारों मतों के अंतर से जिताकर भेजेंगे। 
कुमारी सैलजा ने कहा कि मुघे 1987-88 का चुनाव याद आ जाता है। गर्मी पड़ रही थी, मेरे पिताजी के जाने के बाद राजीव जी ने मुझे आपके बीच भेजा था। हमारे खिलाफ आंधी थी। आपने मुझे हरियाणा में सबसे ज्यादा मतों से जिताकर भेजा। तीन तीन पीढ़ियां बीत गई लेकिन आपका प्यार वैसे ही बना रहा। आपने अंबाला से मुझे वापस बुलाकर फिर इतनी बड़ी जीत दिलाई। कालांवाली ने 43 हजार मतों से जिताकर भेजा। काम खत्म नहीं हुआ है। अब हरियाणा की बारी है। हम सब आपके दरबार में खड़े हैं। 
कुमारी सैलजा ने कहा कि एक तो भगवान और वाहेगुरू के सामने हाथ जोड़े जाते हैं या फिर जनता के दरबार में जोड़े जाते हैं। मुझे जो मार्जिन देकर भेजा अब शीशपाल का मार्जिन 50 हजार होना चाहिए। अब काम करने का वक्त आ गया है। यह शुरूआत है, आगे काम करने के लिए छोटे भाई शीशपाल को जिताना है। दस साल का समय निकल गया। भाजपा की सरकार आई, अब चली जाएगी लेकिन कोई याद नहीं करेगा। 
उन्होंने कहा कि चाहे हमारा किसान, मजदूर, गरीब, दलित, पिछड़ा, छोटे दुकानदार, आढ़ती, महिला, बेरोजगार युवा सब इस सरकार से बुरी तरह से दुखी और परेशान हैं। इतना ही नहीं जन प्रतिनिधि तक नाराज हैं, परेशान और त्रस्त हैं। सभी 5 तारीख का इंतजार कर रहे हैं। हमने जो गारंटी दी हैं उन्हें हर हाल में पूरा करेंगे। किसानों ने लंबा आंदोलन चलाया। इन्हें आतंकवादी बताया गया लेकिन आप पीछे नहीं हटे, हम भी नहीं हटे। अब आपको एमएसपी का कानूनी दर्जा देंगे। सामाजिक न्याय की व्यवस्था करेंगे। हर वर्ग के लिए न्याय की व्यवस्था करेंगे। अपराध पर काबू पाना है, इसके लिए काम करेंगे। आप सबसे यही गुजारिश है कि पहले की तरह आशीर्वाद दें। उन्चुहोंने शीशपाल केहरवाला को अपना छोटा भाई बताते हुए उनके पक्ष में मतदान की अपील की और कहा कि आपका धन्यवाद बाकी है। चुनाव से फारिग होते ही हर गांव में आपका धन्यवाद करने आऊंगी। 
news-details
कांग्रेस संघर्षशील पार्टी, हमारे कार्यकर्ता मजबूत: बाजवा

पंजाब प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने इस सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस एक संघर्षशील पार्टी है और हमारे पास मजबूत कार्यकर्ताओं की फौज है। हमने पंजाब में अ ाम जनता के लिए संघर्ष किया। आज हरियाणा में चुनाव है। आप सब लोग एकजुट होकर शीशपाल के पक्ष में फतेह बुला दो। कालांवाली और पंजाब में कोई खास अंतर नहीं है। आपके हकों की रक्षा के लिए हम हमेशा तत्पर रहेंगे। शीशपाल केहरवाला एक जुझारू नेता है जिसने आपके इलाके की बहुत सेवा की है। आज उसकी मेहनत का फल देने का समय आ गया है। 
मैं आपके वोटों का सही और असली हकदार: शीशपाल

जनसभा के दौरान विधायक शीशपाल केहरवाला ने कालांवाली हलके के लोगों से कहा कि मैं आपके वोटों का सही और असली हकदार हूं। अनेक लोग चुनाव में आते हैं, जाते हैं लेकिन शीशपाल पूरे दस साल आपके बीच में रहा है। आपकी सेवा की है, आपके हकों की पैरवी की है। आगे भी यह सिलसिला जारी रहे, इसके लिए जरूरी है कि आप वोट की ताकत से मुझे मजबूत करें। मैं आपका सेवादार, चौकीदार और पहरेदार बनकर काम करूंगा। 
इस अवसर पर हंसराज जोसन, जीत मोहिंद्र, गुरमीत सिंह, मनजीत सिंह, राणा चहल, पूर्व सांसद चरणजीत रोड़ी, सुशील इंदौरा, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, वीरभान मेहता, मग्घर सिंह सहित पार्टी के अनेक नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
शैलजा ने कालांवाली के लोगों से की भावुक अपील आपका प्यार हमेशा कांग्रेस के साथ बना रहा= सैलजा

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

Leave Comments