सिरसा में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 49 ग्राम 70 मिलीग्राम हेरोइन मिली है। ये कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स सेल, ऐलनाबाद पुलिस ने की है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त और चैकिंग के दौरान गांव मल्लेकां से केसूपुरा रोड पर मौजूद थी।
पुलिस को गांव केसूपुरा की और से एक युवक आता दिखाई दिया। युवक पुलिस को देखकर अचानक वापस मुड़कर भागने लगा। पुलिस पार्टी ने तुरंत पीछा करके उसे काबू कर लिया। जब पूछताछ की तो उसकी पहचान जगसीर सिंह उर्फ सीरा निवासी गांव मल्लेकां के रूप में हुई । तलाशी लेने पर उसकी जेब से हेरोइन मिली।
विक्रांत भूषण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना सदर सिरसा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल की जाएगी।
सिरसा में नशा तस्कर गिरफ्तार:पुलिस बोली- अचानक वापस मुड़कर भागा, पीछा कर पकड़ा
0 Comments