हनुमानगढ़ एस पी अरशद अली को कोर्ट ने दो घंटे रखा न्यायिक अभिरक्षा में
साल भर से कोर्ट ने एस पी को कर रखा था तलब
पूरा वाकया कुछ यूं बताया जा रहा है
आज दिनांक 27/3/25 क़ो अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम 6 जयपुर महानगर प्रथम की पीठासीन अधिकारी सुश्री कल्पना पारीक जी ने हनुमानगढ़ के SP अरशद अली क़ो दो घंटे के लिए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजनें के आदेश दिये व दो घंटे के लिए न्यायिक अभिरक्षा मे बैठाया।
SP हनुमानगढ़ क़ो गिरफ्तारी वारंट से साक्ष्य हेतु विगत एक साल से तलब किया जा रहा था, SP कोर्ट मे आकर कुर्सी पर बैठ गए और जज साहिबा के कोर्ट मे बैठने पर सामने कुर्सी पर बैठे- बैठे जज साहिबा से गिरफ्तारी वारंट पर आपत्ति करने लगे, जज साहिबा के टोकने पर SP साहब धौंस दिखाने लगे, इस पर जज साहिबा ने SP क़ो 2घंटे के लिए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा।
लंच बाद ज़ब SP क़ो साक्ष्य अभियोजन मे तलब किया तों पुलिस अधीक्षक घबराये हुए थे और अपने व्यवहार पर खेद प्रकट कर रहे थे। अपनी तबियत सही नही होने की दुहाई देने पर उन्हें न्यायलय द्वारा बैठने क़ो कुर्सी दी गयी। SP ने साक्ष्य देने हेतु स्वास्थ्य कारण से समय चाहा तों कोर्ट ने समय देने से इंकार कर दिया।
अदालत को हल्के में लेना पुलिस कप्तान को पड़ा भारी
0 Comments