news-details
अन्य

सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में जरूरतमंदों को बांटी सिलाई मशीनें

Raman Deep Kharyana :-


ऐलनाबाद, 13 अप्रैल। शहर के वार्ड नंबर 10 में स्थित मीना बाजार के पंचायती मंदिर के पास जनसहयोग से चलाये ज रहे नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निताशा राकेश सिहाग थी। इस अवसर पर सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के संचालक देवकीनंदन कांडा, कन्हैया लाल गुप्ता, मालचंद मित्तल, पार्षद सत्यनारायण पांडिया, हंसराज सोनी, जेपी सरिया, राकेश डूडेजा, हरीश राजौरिया, ओम पारीक, विनोद भाई पतंगवाला, सरोज सहू, सुभाष कांडा, मनोज पारीक, रजत लड्ढा, लवली कांडा, विनोद पीपलवा व अनुराग कांडा सहित अन्य कई गणमान्यजन भी मौजूद थे।

अतिथियों ने भगवान श्री गणेश के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर इस केंद्र की पांच जरूरतमंद प्रशिक्षणार्थियों को सिलाई मशीन भेंट की गई ताकि वे सिलाई कार्य करके आत्मनिर्भर बन सके।

आपको बता दे कि यह सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पिछले सात वर्षों से जन सहयोग से सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है। यहां पर लडकियों और महिलाओं को हर रोज शाम को 2 घंटे नि:शुल्क सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाता है।

यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लडकियों और महिलाओं को सिलाई सीखने हेतु कपडा भी नि:शुल्क ही दिया जाता है। सिलाई सीखने के उपरांत इन प्रशिक्षणार्थियों को सिलाई मशीन बिल्कुल नि:शुल्क प्रदान की जाती है ताकि वे सिलाई कार्य करके आत्मनिर्भर बन सके।

सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में जरूरतमंदों को बांटी सिलाई मशीनें

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments