हरियाणा में लगातार पकड़े जा रहे पाकिस्तानी जासूसों के मामलों को देखते हुए मंगलवार को सीएम नायब सैनी ने प्रदेश के यूट्यूबरों पर पाबंदियां लगाने के निर्देश दिए हैं। लॉ एंड ऑर्डर को लेकर चंडीगढ़ में होम और पुलिस डिपार्टमेंट के साथ हुई रिव्यू मीटिंग में सीएम ने एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) बनाने के निर्देश दिए।
मीटिंग में सीएम सैनी ने प्रदेश की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का केस सामने आने के बाद पाकिस्तान समर्थित या पाकिस्तान से लिंक्ड यूट्यूब चैनलों पर कड़ी नजर रखने और उनका डेटा खंगालने के निर्देश दिए हैं। मीटिंग में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी सहित गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा भी मौजूद रहीं।
पाक समर्थित ऑपरेटिव के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई
मीटिंग के बाद हरियाणा की गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने बताया कि आज कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नायब सैनी ने बैठक की है। प्रदेश की सुरक्षा को लेकर बड़ी गहनता के साथ चर्चा हुई है। मीटिंग में यह भी तय किया गया है कि जिले में एसपी और डीसी के बीच तालमेल होना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही दोनों अधिकारी जिले की मिलकर कानून व्यवस्था को संभालने के लिए बराबर-बराबर जिम्मेदार हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पाकिस्तान समर्थित ऑपरेटिव को लेकर भी चर्चा हुई है। यह कार्रवाई खत्म नहीं हुई है, चलती रहेगी।
पाकिस्तान से लिंक्ड यूट्यूब चैनल खंगाल रही सरकार
होम सेक्रेटरी डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि हरियाणा में और भी जो यूट्यूब चैनल हैं, उनके रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए स्पेशल सेल बने हुए हैं।
Youtube Channel Restrictions: हरियाणा में यूट्यूब चैनलों पर लगेगी पाबंदियां
0 Comments