सिरसा, 26 सितंबर।* डबवाली में जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला का चुनाव प्रचार अभियान जोर-शोर से चल रहा है। इसी कड़ी में 28 सितंबर शनिवार को जेजेपी-एएसपी डबवाली में मेगा शो करने जा रही है। एएसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और दिग्विजय चौटाला डबवाली में विशाल रोड शो करेंगे और स्थानीय लोगों से वोट की अपील करेंगे। वे गांव देसु जोधा, डबवाली गांव, अलीकां, मौजगढ़, लंबी, गोरीवाला, मोड़ी, गंगा, अबूबशहर, सकताखेड़ा, लोहगढ़, जोतांवाली, शेरगढ़ और डबवाली शहर में रोड शो निकालेंगे।
0 Comments