news-details
बड़ी खबर

Sirsa big breaking: सिरसा के रानियां में ईसाई समुदाय की मृतक महिला को दफनाने को लेकर उत्पन्न हुआ विवाद

Raman Deep Kharyana :-

समाजसेवी संस्थाओं व गौशाला कमेटी के बीच हुई बैठक


नगर पालिका प्रशासन ने बुलाई बैठक शमशान घाट में उपलब्ध करवाई जगह

हरियाणा प्रदेश : सिरसा के रानियां शहर के वार्ड नंबर 7 में रहने वाले ईसाई समुदाय की एक महिला की दो दिन पूर्व हुई मौत के बाद उसे शमशान घाट में जगह न मिलने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया ।

मामला समाजसेवी संस्थाओं व नगर पालिका अधिकारियों के बीच में चलता रहा उधर मृतक के परिजन शमशान घाट में जगह न मिलने को लेकर उलझन में फंसे रहे ।

मंगलवार को पूरे दिन भर खींचतान चलती रही समाजसेवी संस्थाओं के अलावा गौशाला प्रबंधक कमेटी व पुलिस के बीच में बैठक का दौर चलता रहा लेकिन गौशाला की जगह पर ईसाई समुदाय की मृतक महिला को स्थान न दिए जाने के कारण पेच उलझा रहा।

उधर नाथ समुदाय के लोगों ने ईसाई समुदाय के लोगों के साथ मिलकर नगर पालिका प्रशासन से शमशान भूमि में जगह दिलाने के लिए अड़े रहे । नाथ समुदाय के पार्षद प्रतिनिधि महावीर नाथ ने पिछले लंबे समय से शमशान भूमि में जगह दिलाने को लेकर नगर पालिका प्रशासन के समक्ष आवाज उठाई है ।

उन्होंने कहा कि नगर पालिका हाउस की बैठक में प्रस्ताव पास किए जाने के बाद भी जगह उपलब्ध नहीं करवाई गई है वहीं ईसाई समुदाय के लिए अलग से श्मशान घाट की व्यवस्था न होने के कारण मृतकों को कबर के लिए स्थान नहीं मिल रहा है इसी बात को लेकर रानियां शहर के वार्ड नंबर 7 में रहने वाले ईसाई समुदाय की एक महिला कौशल्या उम्र 95 वर्ष की मौत हो जाने के उपरांत उसे दफनाने की जगह उपलब्ध नहीं हो रही है ।

मृतक महिला की लाश को अपने घर में रखे हुए दो दिन हो चुके हैं । ईसाई समुदाय के लोगों ने इकट्ठे होकर नगर पालिका प्रशासन से बातचीत की इसके उपरांत नगर पालिका के चेयरमैन मनोज सचदेवा व नगर पालिका के सचिव विक्रमजीत के अलावा नगर पार्षदों ने बैठक करके गौशाला के नजदीक शमशान घाट में जगह उपलब्ध करवा दी इसके उपरांत मृतक महिला का संस्कार करवा दिया गया इसके बाद मामला शांत हो गया है ।

Sirsa big breaking: सिरसा के रानियां में ईसाई समुदाय की मृतक महिला को दफनाने को लेकर उत्पन्न हुआ विवाद

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments