स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरीवाला में मंगलवार को तीज का त्योहार बड़े जोश व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
Karni KHaryana :- बच्चे हरे रंग की पोशाक पहन कर आए ,और कई तरह के रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।जिसमें बच्चों ने भांगड़ा, गिद्दा ,नाटक की प्रस्तुति दी। कुछ बच्चों ने पारंपरिक त्योहारों का महत्व बताते हुए भाषण ,कविता, वाणी गायी। स्कूल की प्रधानाचार्या समेस्ता सुथार जी ने छात्रों को बताया कि तीज का त्योहार महिलाओं का त्योहार है यह सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है । इस त्यौहार को हरियाली तीज के नाम से जाना जाता है। इसलिए आज के दिन हरे रंग को ज्यादा महत्व दिया जाता है। हरे वस्त्र हरियाली का प्रतीक है।पुरानी कथाओं के अनुसार इस दिन माता पार्वती शिव से मिली थी । स्कूल संचालक सुल्तान जी सुथार ने बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों को प्रेरणा मिलती है वह भारतीय संस्कृति से परिचित होते हैं जोकि विश्व की महान संस्कृति है। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवाणी से की गई। तत्पश्चात छोटे छोटे बच्चों ने गायन व नृत्य के माध्यम से तीज का महत्व समझाया। महिला अध्यापकगण ने भी तीज के त्यौहार का खूब आनंद लिया । तीज के त्योहार को और आनंदित करने के लिए विद्यालय के प्रांगण में झूले लगाए गए जिससे बच्चों व महिला अध्यापकगण ने खूब झूलों का आनंद लिया। छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी अनोखे तरह के भाव भंगिमा , नृत्य , कलाओं से सभी का मन मोहित किया। इस समारोह में स्कूल के प्रबंधक महोदय श्री सुल्तान जी सुथार , श्रीमती सरस्वती जी सुथार, सचिव श्री मनोज जी सुथार, श्री मोहनलाल जी बठला, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती समेस्ता जी सुथार ,व उप प्रधानाचार्या श्रीमती किरण जाखड़ जी, विभागाध्यक्ष (H.O.D.) श्रीमान संदीप सिंह, श्रीमती इंदु अग्रवाल, सुश्री प्रियंका बिश्नोई, श्रीमती सीमा मेहता व सभी अध्यापक गण मौजूद रहे।
स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरीवाला में मंगलवार को तीज का त्योहार बड़े जोश व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
0 Comments