जांच एजेंसियों ने जांच में पता लगाया यूटूबर ज्योति मल्होत्रा 2023 में पाकिस्तान गई थी.
अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान उसकी नजदीकी दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करने वाले एहसान-उर-रहीम उर्फ़ दानिश से हो गई.
पाक हाई कमीशन के कर्मचारी दानिश से नज़दीकी रिश्ते बने.
दानिश ने इन्हें लव जिहाद में फसाया क्योंकि दानिश को जब पता चला कि ये यूट्यूबर है पूरे भारत की यात्रा करती हैं तब यह भारत के तमाम मिलिट्री ठिकानों के वीडियो मुहैया करवाएंगी
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, ज्योति ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संपर्क बनाए रखे और संवेदनशील जानकारी साझा की.
फिलहाल ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ जारी है...
हिसार की ज्योति मल्होत्रा 5 दिन के पुलिस रिमांड पर
0 Comments