चीन-तुर्किये के सरकारी चैनल के X अकाउंट से बैन हटा
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) ने तुर्किये की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ करार (MoU) खत्म कर दिया है। JNU ने X पर लिखा- हम देश के साथ खड़े हैं।
वहीं, भारत ने चीनी सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स, शिन्हुआ और तुर्किये के सरकारी मीडिया TRT वर्ल्ड के X अकाउंट पर से बैन हटा लिया। दोनों अकाउंट सिर्फ 5 घंटे ब्लॉक रहे। इन पर भारत विरोधी प्रोपेगैंडा चलाने और सेना के बारे में गलत खबरें फैलाने का आरोप था।
इस बीच, भारतीय व्यापारियों ने तुर्किये से सेब के आयात से इनकार कर दिया है। व्यापारियों का कहना है कि तुर्किये, पाकिस्तान को ड्रोन भेजता है। इन्हीं ड्रोन्स से पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया। अब हम तुर्किये के सेब नहीं बेचेंगे।
भारत तुर्किये से सालाना 1200 करोड़ रुपए का सामान आयात करता है। इसमें सेब की बड़ी मात्रा शामिल है ।
JNU ने तुर्किये की इनोनू यूनिवर्सिटी से करार तोड़ा: कहा- हम देश के साथ
0 Comments