डेरा-ढाणियों तक पहुंचेगी बिजली, 300 मीटर से ज्यादा दूरी पर आधा खर्च उठाएगी सरकार, अब गांवों से जोड़ी जाएगी सीधी लाइन
खेतों में बसे डेरो और ढाणियो में रहने वाले लोगों को अब बिजली मिलेगी बिजली निगम ने इसके लिए आवेदन मांगे हैं अब तक ट्यूबवेल कनेक्शन से ही इन जगहों पर बिजली पहुंच रही थी अब गांव से सीधी लाइन जोड़ी जाएगी कुल लागत का 50% खर्च उपभोक्ताओं को देना होगा बाकी बिजली निगम वहन करेगा बिजली निगम के सर्कुलर नंबर दी 37 के तहत जहां 10 तक सदस्य रहते हैं यानी दो-तीन परिवार भी है वहां तक सरकार बिजली पहुंचाएगी पहले गांव की फिरने से 150 मीटर दूर तक ढाणी में बिजली आपूर्ति पर केवल कनेक्शन चार्ज लिया जाता था बाकी खर्च नहीं लगता था अब यह सीमा 300 मी कर दी गई है इससे अधिक दूरी पर स्थित डेरा ढाणी तक बिजली पहुंचाने के लिए खम्बो और तारों का आधा खर्च उपभोक्ता को देना होगा पहले पूरा खर्च उपभोक्ता को ही देना पड़ता था सरकार गांव से बिजली आपूर्ति शुरू करेगी मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर गांव की फिरनी से 3 किलोमीटर दूर भी कोई ढाणी या डेरा है तो वहां ट्यूबवेल कनेक्शन वाली पुरानी स्कीम के तहत बिजली दी जाएगी ऐसे परिवारों को सरकार सोलर कनेक्शन भी देगी घरेलू सोलर कनेक्शन पर सब्सिडी मिलेगी
डेरा-ढाणियों के लिए बड़ी सौगत... जाने क्या है नई अपडेट
📑 You have 1 message # 424359. Go > https://teleg 25lxku , February 21, 2025
8qyu5u