हरियाणा के चरखी दादरी में सर्वजातीय अठगामा खाप ने शादी या किसी भी समारोह में हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही अगर कोई व्यक्ति हथियार लेकर किसी समारोह में जाता है तो पंचायत उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को सूचित करेगी।
घसौला गांव के पंचायत भवन में रविवार को प्रधान रणबीर घसौला की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक हुई। पंचायत में समाज हित में सामाजिक बुराइयों को दूर करने समेत कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही खाप ने किसानों के आंदोलन व उनकी मांगों का पूर्ण समर्थन करने का फैसला किया।
रणबीर घसौला ने कहा कि हर्ष फायरिंग करना खतरे से खाली नहीं है। हर्ष फायरिंग रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके बावजूद अगर लोग ऐसा करना बंद नहीं करते तो संबंधित थाने को सूचित कर कार्रवाई की जाएगी।
चरखी दादरी शहर में 11 दिसंबर को बारात में आए दूल्हे के दोस्तों ने शादी की खुशी में फायरिंग की। जिसमें 13 वर्षीय लड़की की खोपड़ी में गोली लगने से मौत हो गई। वहीं उसके पास खड़ी उसकी मां और एक अन्य महिला को छर्रे लगे। जिससे वे दोनों भी घायल हो गईं। यह देख फायरिंग करने वाले बाराती वहां से भाग गए।
मरने वाली लड़की और उसकी मां शादी में शामिल होने के लिए परिवार सहित झज्जर से चरखी दादरी आए थे। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस नागरिक अस्पताल पहुंची। मृतक लड़की के पिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।
जींद के सफीदों क्षेत्र के ऐंचरा कलां गांव में हर्ष फायरिंग में 14 वर्षीय लड़की घायल हो गई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 32 बोर की पिस्तौल और 2 कारतूस भी बरामद किए हैं। युवकों की पहचान सोनीपत जिले के घुमड़ गांव निवासी मनोज और गुलशन के रूप में हुई थी।
हरियाणा में अठगामा खाप ने हर्ष फायरिंग पर रोक लगाई:कहा- कोई हथियार लेकर आया तो शिकायत करेंगे; गोली लगने से युवती की हुई थी मौत
0 Comments