मामला बीते 3 दिन पहले का है, 12 क्वार्टर हिसार में एक परिवार रात को जन्मदिन मना रहा था, अचानक पुलिस द्वारा घर में घुसकर, परिवार पर अंधाधुंध लाठी डंडों से हमला किया गया, परिवार का एक 16 साल के युवक की हत्या पुलिस द्वारा कर दी गई, अन्य एक बालक गंभीर रूप से घायल है।
आज लोगों द्वारा सिविल हॉस्पिटल हिसार से हिसार SP के आवास तक पैदल अर्धनग्न होकर मार्च निकाला गया और SP के आवास के सामने दिए जलाकर प्रशासन को रोशनी दिखाकर, हिसार में पुलिस द्वारा की गई शर्मनाक हरकत ओर देश में अघोषित आपातकाल को समाज के सामने रखने का कार्य किया गया।
लोकतंत्र में एक बच्चे की जान की कीमत ओर आम आदमी के लोकतांत्रिक अधिकारों को हनन हरियाणा में जंगल राज का ताजा उदाहरण है।
यह खबर डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया में पूरी तरह गायब है।
यही नया भारत है
अचानक पुलिस द्वारा घर में घुसकर, परिवार पर अंधाधुंध लाठी डंडों से हमला किया
0 Comments