अप्रैल में एक और महंगाई का झटका लगने वाला है.जी हां, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा टोल टैक्स के नाम पर दाम बढ़ा दिए गए हैं. 1 अप्रैल से लागू किए जाने का नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. अब राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करना महंगा हो गया है. करनाल जिले के घरौंडा टोल प्लाजा के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं. जिसे दिल्ली से चंडीगढ़ और पंजाब जाने वाले लोगों को पहले से ज्यादा टोल देना होगा. जिसके चलते वाहन चालकों पर बोझ पड़ने वाला है.
कहां पर कितना बढ़ेगा टोल
घरौंडा टोल प्लाजा पर से गुजरने वाले वाहनों को कार-जीप और वैन के एक तरफ के 195 रुपये देने होंगे. अगर वह वापसी करते हैं, तो फिर 290 रुपये देने होंगे. मासिक पास के लिए 6 हजार 425 रुपये देने होंगे. वहीं, 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहनों को मासिक पास के तौर पर 95 रुपये देने होंगे. एलसीवी वाहनों के लिए अब सिंगल साइड के ₹310 देने होंगे. जबकि वापसी के लिए 465 देने होंगे और मासिक पास के लिए 10380 रुपए देने होंगे. 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहनों को मासिक पास के तौर पर 155 रुपए देने होंगे.
हैवी व्हीकल टोल टैक्स
वहीं, बस और ट्रक के लिए सिंगल साइड के 650 रुपए देने होंगे. जबकि वापसी के लिए₹980 देने होंगे. मासिक पास के लिए 21750 देने होंगे. 20 किमी के दायरे में आने वाले वाहनों को मासिक पास के तौर पर 325 रुपए देने होंगे. 3xl वाहनों को अब यहां से गुजरने के लिए 710 रुपए सिंगल साइड के देने होंगे. जबकि वापसी के लिए 1070 रुपए देने होंगे. मासिक पास के लिए 23725 देने होंगे. 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहनों को मासिक पास के तौर पर 355 रुपए देने होंगे.
हरियाणा में सड़कों पर सफर होगा महंगा, 1 अप्रैल से लागू होंगी नई टोल दरें, जानें कहां पर कितना बढ़ेगा टोल टैक्स
0 Comments