Sirsa News आगामी 1 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के मध्य नजर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार पुलिस जिला सिरसा में गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विभिन्न पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान 4 शराब तस्करों को काबू कर 188 बोतल शराब बरामद की है । पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ संबंधित थानों मे आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । जानकारी के अनुसार जिला के एवीटी स्टाफ पुलिस ने गस्त के दौरान कार सवार एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से 60 बोतल देशी शराब बरामद की है । काबू किए गए युवक की पहचान बंशीलाल पुत्र जसाराम निवासी गांव रंधावा थाना चोपटा जिला सिरसा के रूप में हुई है। शहर थाना सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए राहुल पुत्र सुभाष निवासी रिंकू एमसी वाली गली सिरसा को खाजा खेड़ा रोड ,सिरसा से 24 बोतल देशी शराब के साथ काबू किया है । वहीं एक अन्य घटना में रोड़ी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बलदेव सिंह पुत्र मुख्तार सिंह निवासी रोड़ी को 14 बोतल देशी शराब के साथ सुरतिया रोड, रोड़ी क्षेत्र से काबू किया है । बड़ागुढा थाना पुलिस ने शैलेंद्र कुमार पुत्र माला सिंह निवासी वीरूवाला गुढा को गस्त के दौरान 12 बोतल देशी शराब के साथ गांव बिरूवाला गुढा क्षेत्र से काबू किया है। ऐलनाबाद थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर गांव तलवाड़ा खुर्द में दबिश देकर किशन सिंह पुत्र सुखदेव सिंह के घर के आंगन से 78 बोतल अवैध हथकढ शराब बरामद कर मौके से फरार हुए आरोपी किशन सिंह की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन की ओर से आमजन से भी अपील की गई है कि निसंकोच होकर अवैध शराब तस्करों तथा खुर्दा संचालकों के बारे में पुलिस प्रशासन को सूचना दे, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।
Sirsa News अवैध शराब तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, विभिन्न स्थानों से चार शराब तस्कर काबू ,188 बोतल शराब बरामद ।
0 Comments