Dabwali News जेजेपी व एएसपी प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला ने भरा नामांकन
Karni KHaryana :- Dabwali News नामांकन पूर्व शहर में उमड़ा जनसैलाब, निकाली जनविश्वास पदयात्रा
आमजन ने किया प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला का फूलों से अभिनंदन
गठबंधन नेताओं ने किया डबवाली, रानियां पर जीत का दावा
जननायक जनता पार्टी व आजाद समाज पार्टी कांशीराम के संयुक्त प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला ने मंगलवार को दोनों दलों के दिग्गज राजनीतिज्ञों की मौजूदगी में एसडीएम कार्यालय डबवाली में अपना नामांकन भरा। इससे पूर्व जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, आजाद समाज पार्टी कांशीराम के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजद, बाढड़ा की विधायक नैना सिंह चौटाला व पूर्व कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के पौत्र सूर्यप्रकाश चौटाला के नेतृत्व में डबवाली में निकाली गई जनविश्वास पदयात्रा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान दोनों राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने गठबंधन व गठबंधन प्रत्याशी का जयघोष किया। इस पदयात्रा का डबवाली शहर के विभिन्न बाजारों में दुकानदारों ने फूल बरसाकर गठबंधन प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला व उपरोक्त सभी शीर्ष नेताओं का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। इस पदयात्रा में शरीक हुए युवाओं और दोनों दलों के कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था।
डबवाली हमारा गृहक्षेत्र: डॉ. अजय चौटाला
कल होगी जेजेपी के बाकी उम्मदीवारों की घोषणा-डॉक्टर अजय सिंह चौटाला।
पदयात्रा के दौरान जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि डबवाली उनका गृह क्षेत्र रहा है और यहां की जनता ने हमेशा प्यार और स्नेह दिया है जो इस बार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत चौटाला के समर्थन से जेजेपी को यहां नई ताकत मिलेगी और पार्टी रिकॉर्ड मतों से विजयी होगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी व एएसपी गठबंधन रानियां विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार चौधरी रणजीत सिंह का भी समर्थन कर उन्हें विजयी बनाएगी। भाजपा पर तंज कसते हुए जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा हरियाणा में उधार के उम्मीदवारों से चुनाव लड़ रही है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेशभर में भाजपा की तरह कांग्रेस की सूची जारी होने पर भी भगदड़ मचेगी। उन्होंने बताया कि जेजेपी के बाकी उम्मीदवारों को घोषणा कल कर दी जाएगी।
डबवाली की खुशहाली के लिए प्रत्याशी दिग्विजय ने गिनवाए मुद्दे
इस पदयात्रा के दौरान जेजेपी एएसपी कांशीराम गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला पदयात्रा में उमड़े जनसैलाब से काफी गदगद नजर आए और उन्होंने इस अवसर पर डबवाली की खुशहाली के लिए अपने मुख्य मुद्दों को सार्वजनिक किया। उन्होंने कहा कि डबवाली को पूर्ण रूप से नशामुक्त बनाने, प्रत्येक गांव में युवाओं के ज्ञानार्जन के लिए ई-लाइबे्ररी की स्थापना, खेलों व खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए हरसंभव कदम उठाना तथा हर खेत तक पानी पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। दिग्विजय सिंह चौटाला ने इस मौके पर हलके के मतदाताओं को आश्वस्त किया कि पिछले पांच सालों के दौरान जिस प्रकार मतदाता विकास से अछूते रहे, वे जनआशीर्वाद से आगामी पांच सालों में हरियाणा विधानसभा में डबवाली की सशक्त आवाज बनेंगे और यहां के विकास के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा देंगे।
स्व. चौधरी देवीलाल का आशीर्वाद लेकर निकले नामांकन भरने
जननायक जनता पार्टी व आजाद समाज पार्टी कांशीराम के संयुक्त प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला ने अपना नामांकन भरने से पूर्व गठबंधन नेताओं व हजारों कार्यकर्ताओं के साथ हरियाणा पंजाब सीमा पर स्थापित पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनसे आशीर्वाद लिया। बाद में जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला तथा आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ऊंटों पर सवार होकर पदयात्रा में शामिल हुए और पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने का आमजन से आह्वान किया।
ऊंटों पर सवार नेताओं को देखने को लालायित दिखे दुकानदार
डबवाली शहर में निकली जनविश्वास पदयात्रा के दौरान ऊंटों पर सवार पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, आजाद समाज पार्टी कांशीराम के चंद्रशेखर आज़ाद और प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला की एक झलक पाने के लिए दुकानदार काफी लालायित दिखे और वे पदयात्रा में शरीक इन नेताओं को देखने के लिए अपने प्रतिष्ठानों से बाहर निकल आए तथा उन्होंने इन नेताओं का फूलों से स्वागत किया। आमजन की ओर से गठबंधन नेताओं को दिए गए प्यार व स्नेह के लिए सभी गठबंधन नेताओं ने उनका आभार जताया।
Dabwali News जेजेपी व एएसपी प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला ने भरा नामांकन
🔑 You have received 1 email № 962. Open > out.car 7kyqez , November 06, 2024
taz39v