रोहतक, 7 जुलाई । समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों की सुनवाई करते हुए उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने संबंधित विभागों को मौके पर उपस्थित अधिकारियों को उचित निपटारे के निर्देश दिए।
उपमंडलाधीश आशीष कुमार स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल ने नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करने के दौरान मौके पर संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों का यथासंभव उचित निपटारा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार हर सप्ताह के सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय एवं उपमंडल मुख्यालयों पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में एक छत के नीचे सभी विभागों से संबंधित शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है।
आशीष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार नागरिकों की हर शिकायत के निदान के लिए समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नियमित रूप से समाधान शिविरों की वर्चुअली निगरानी की जा रही है तथा हर सप्ताह शुक्रवार को समाधान शिविरों में निपटाई जा रही शिकायतों की समीक्षा भी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अधिकारी लंबी शिकायतों का भी यथाशीघ्र निपटारा करें। इस अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम केे कार्यकारी अभियंता गगन पांडे, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिन्द्र सिंह, एलडीएम महाबीर प्रसाद, जिला कल्याण अधिकारी रेणु सिसोदिया, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह, स्वास्थ्य विभाग के जिला परिवार कल्याण अधिकारी सुरेश भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
समाधान शिविर आयोजित में उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने सुनीं नागरिकों की शिकायतें
0 Comments