पोल खुलने पर हरियाणा के लोक निर्माण विभाग(PWD) की छुट्टी कर दी
हिसार
हिसार में एयरपोर्ट के कामकाज से अब हरियाणा के लोक निर्माण विभाग(PWD) की छुट्टी हो गई है। इसकी वजह ये है कि PWD ने यहां जितने भी काम किए थे, उस पर भारत सरकार के नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने नाराजगी जताई है।
इसके बाद DGCA के अधिकारियों ने एक रिपोर्ट में सलाह दी है कि हरियाणा सरकार के अधीन PWD विभाग को एयरपोर्ट पर अब कोई काम न दिया जाए। जिसके बाद अब सारा काम एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) अपनी ही निगरानी में कराएगा।
बता दें कि हरियाणा के पहले एयरपोर्ट पर अधिकतर काम पिछली भाजपा-JJP गठबंधन सरकार में हुआ। जिस वक्त PWD ने यह काम किया, उस वक्त ये विभाग तत्कालीन डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के पास था। बाउंड्री वॉल और रनवे का काम भी उनके समय में हुआ।
सूत्रों की मानें तो DGCA की रिपोर्ट में बाउंड्री वॉल, रनवे, इंस्पेक्शन रोड आदि को मानकों के अनुरूप नहीं बताया गया। हालात यह थे कि 180 करोड़ रुपए से बनी बाउंड्री वॉल की नींव ही नहीं भरी गई। वहीं, राजनीतिक कारणों के चलते इस पर सभी ने चुप्पी साधी हुई है।
हिसार एयरपोर्ट की 180 करोड़ रुपए से बनी बाउंड्री वॉल की नींव ही नहीं भरी गई
0 Comments